Dholpur// श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकली, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

बाड़ी उपखंड में श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के शुरू होने से पहले सभी आगंतुकों का तिलक और पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद शोभायात्रा परशुराम धर्मशाला से प्रारंभ होकर महाराजबाग चौराहा, अंबेडकर चौराहा, भारद्वाज मार्केट, हॉस्पिटल रोड, सीताराम बाजार, लुहार बाजार, सर्राफा बाजार, घंटाघर, किला गेट से होते हुए वापस परशुराम धर्मशाला पर आकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा के दौरान मातृशक्ति, कई समाजों के गणमान्य नागरिक समेत बड़ी तादाद में लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे चल रहे थे। साथ ही कई रामभक्त डीजे की धुनों पर थिरक रहे थे।
शोभायात्रा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार जांगिड़, सीओ महेंद्र मीणा ने निर्देशन में बाड़ी थाना प्रभारी अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहा।
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindiarajsthan-d1r/featured
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en