Bikaner// बीकानेर जिले में SHO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, खाजूवाला कोर्ट में पेश करने के आदेश

बीकानेर जिले के पूगल थाना के 4 तत्कालीन SHO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी खाजूवाला के न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी भांभू ने आदेश जारी किए, बीकानेर SP कावेंद्र सिंह सागर को कोर्ट ने आदेश दिए
पूगल थाना में Ci रहे भूपेंद्र कुमार सोनी, जगदीश बोहरा, बनवारी लाल और जगदीश प्रसाद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, Ci भूपेंद्र सोनी को 7 अप्रेल, जगदीश प्रसाद बोहरा को 9 अप्रेल, बनवारीलाल को 9 अप्रेल और जगदीश प्रसाद को आज ही 29 मार्च को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए,
इन अधिकारियों को गिरफ्तार कर खाजूवाला कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किये गए , आदेशों में कोर्ट ने लिखा- राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा उक्त प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के आदेश हैं लेकिन इस प्रकरण में उक्त गवाह अंतिम गवाह, गवाह के अभाव में प्रकरण के निस्तारण में अनावश्यक अविलंब हो रहा हैं , इसलिए कोर्ट ने गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर करने के लिए लिखा.
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Tonk // 500 मीट्रिक टन गोदाम राशि का शिलान्यास देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर द्वारा किया गया