Tonk//टोंक जिला कांग्रेस कमेटी टोंक कार्यालय पर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक मीटिंग BJP द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहे नगर निकाय परिसीमन पंचायत परिसीमन सीमा निर्धारण को लेकर बैठक आयोजित की गई

टोंक में जिला कांग्रेस कमेटी टोंक कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा की अध्यक्षता में एक मीटिंग भाजपा की राज्य सरकार द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहे नगर निकाय परिसीमन पंचायत परिसीमन सीमा निर्धारण
को लेकर आयोजित की गई ।
Tonk//इस दौरान बैठक मे मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी विधायक प्रशांत शर्मा टोंक विधानसभा प्रभारी सुमित गर्ग आदि मौजूद रहे ।इसके साथ ही देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोंक के शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का संयुक्त
कार्यकर्ता सम्मेलन भी रखा गया। जिसको संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार मनमाने तरीके से नगर निकाय पंचायत समिति सीमा निर्धारण एवं परिसीमन में असंवैधानिक रूप से कार्य
कर रही है उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा साथ ही यह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ कुठाराघात है इससे उनका राजनीतिक दमन होगा वे राजनीतिक तौर पर
पीछे रह जाएंगे ।
Tonk// विधानसभा प्रभारी डॉक्टर सुमित गर्ग जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा पीसीसी सदस्य कुलदीप सिंह बना पीसीसी सदस्य प्रदेश सचिव माया सुवालका श्रीवास्तव श्रीराम चौधरी, मोहम्मद शाह अवधेश शर्मा ,हंसराज गुर्जर
महावीर तगड़ा शंकर चौधरी शिवजीराम मीणा सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने बताया कि सरपंच संघ उपाध्यक्ष हंसराज फागण फोजू राम मीणा केदार चौधरी हंसराज गाता राजेश
चौधरी रामलाल संडीला मूलचंद बेरवा सुभाष मिश्रा ,वासित नूर महावीर जैन इम्तियाज़ खान बजरंग लाल वर्मा पार्षद मोहम्मद कमर फिरोज नागोरी पंकज यादव ओबीसी जिला अध्यक्ष इरफान हाशमी मूलचंद बेरवा लियाकत
अली खुशीराम चौधरी कन्हैयालाल अशोक महावर रिंकी बोरा विजय बहादुर सिंह रामदयाल गुनावत रामलाल सैनीवाल रामलाल संडीला भारत वर्मा कमलेश चावला ,आमिर फारूक के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस
कार्यकर्ता पदाधिकारी मोजूद रहे
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Tonk // 500 मीट्रिक टन गोदाम राशि का शिलान्यास देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर द्वारा किया गया
Chittorgarh: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह -प्रभारी रित्विक मकवाना ने किया कांग्रेस कार्यकर्ताओ से संवाद