Jodhpur// सरदारपुरा विधानसभा में विकास कार्यों का शिलान्यास, “वन नेशन, वन इलेक्शन” की ली शपथ

जोधपुर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक लाल सागर स्थित प्राचीन ब्रिज बावड़ी एवं दिलीप नगर में ₹4.70 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का विधिवत शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर भाजपा सरदारपुरा विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व JDA चेयरमैन प्रो. डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ ने परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को “वन नेशन, वन इलेक्शन” की शपथ दिलाई।
यह परियोजना न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी। इसके साथ ही, क्षेत्र की आधारभूत संरचना में व्यापक सुधार होगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरदारपुरा विधानसभा के समग्र विकास को लेकर संकल्प लिया गया और आने वाले समय में अन्य योजनाओं को भी शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट