Rajasthan// डोटासरा ने bjp सरकार पर कंसा तंज बोले – ‘सरकार केवल दिखावा करती है

राजस्थान में बाजरा और ज्वार के बाद अब मूंग, मूंगफली एवं सोयाबीन की MSP पर खरीद को लेकर विवाद हो रहा है। मूंग, मूंगफली एवं सोयाबीन की फसलों पर MSP का मुद्दा उठाते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसानों को ‘नुकसान’ और पूंजीपतियों को नियम विरुद्ध ‘भुगतान’ भाजपा की गारंटी है। फसल पर MSP नहीं मिलने से करीब 9 हजार करोड़ का घाटा हुआ है।
फसलों पर MSP का मुद्दा उठाते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसानों को ‘नुकसान’ और पूंजीपतियों को नियम विरुद्ध ‘भुगतान’ भाजपा की गारंटी है। प्रदेश के किसानों को मूंग, मूंगफली एवं सोयाबीन की फसल पर MSP नहीं मिलने से करीब 9 हजार करोड़ का घाटा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यवस्थाओं के कारण इन फसलों की MSP पर खरीद का 50% लक्ष्य भी पूरा नहीं हुआ, जिसकी वजह से प्रदेश का अन्नदाता मजबूरन अपनी फसल MSP से नीचे बाजार मूल्य पर बेचने को मजबूर हैं।
फसलों पर MSP का मुद्दा उठाते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसानों को ‘नुकसान’ और पूंजीपतियों को नियम विरुद्ध ‘भुगतान’ भाजपा की गारंटी है। प्रदेश के किसानों को मूंग, मूंगफली एवं सोयाबीन की फसल पर MSP नहीं मिलने से करीब 9 हजार करोड़ का घाटा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यवस्थाओं के कारण इन फसलों की MSP पर खरीद का 50% लक्ष्य भी पूरा नहीं हुआ, जिसकी वजह से प्रदेश का अन्नदाता मजबूरन अपनी फसल MSP से नीचे बाजार मूल्य पर बेचने को मजबूर हैं।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार एक तरफ किसानों को 6 हजार सम्मान निधि का दिखावा करती है और दूसरी तरफ खेती पर टैक्स लगाकर एवं फसल की खरीद निर्धारित MSP पर न करके उन्हें कर्ज़ में धकेलती है। भाजपा सरकार की इन्हीं किसान विरोधी नीतियों के कारण आज प्रदेश के 1.05 करोड़ किसान 1.74 लाख करोड़ के कर्ज़ में डूबे हैं।