Rajasthan// डॉक्टर-SDM विवाद की गूंज विधानसभा तक गूंजी, चौमूं विधायक ने बोली – डॉक्टर 250 मरीज देखते हैं, क्या SDM रोजाना इतनी शिकायतें सुनता है?

सोमवार को विधानसभा सत्र में बाड़मेर जिले SDM बद्रीनारायण के द्वारा सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार के मामले विधायक डॉ. शिखा मील बराला ने कहा- मुझे खेद है कि अपना काम गंभीरता से कर रहे एक डॉक्टर को ओपीडी में जाकर एसडीएम अमर्यादित शब्द कहे। रोजाना 200 से 250 मरीजों को देखना, इलाज करना आसान नहीं है। क्या एसडीएम-तहसीलदार रोजाना 250 शिकायतों को सुनते हैं? कोई नियम-कानून उन्हें हक नहीं देता कि डॉक्टर या किसी भी कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात करें। हेल्थ मिनिस्टर संज्ञान लें। इसी वजह से लंबे समय से सेफरेट कैडर की मांग की जा रही है।
बता दे की टना 1 फरवरी को बाड़मेर जिले के सेड़वा कस्बे की CHC में हुई थी। एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने 1 फरवरी की सुबह 10 बजे सेड़वा CHC में निरीक्षण के दौरान OPD में ड्यूटी कर रहे डॉ. रामस्वरूप रावत को धमकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है