Alwar// महाकुंभ में सनातन धर्म की रक्षा, अखिल भारतीय समिति में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल ।

प्रयागराज महाकुंभ में ब्राह्मण समाज की एकता, सनातन धर्म की रक्षा और गौमाता संरक्षण को लेकर लिए गए संकल्पों को दर्शाती है। अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के नेतृत्व में इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस आयोजन के दौरान प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें आर्थिक आधार पर आरक्षण, सवर्ण आयोग का गठन, समान नागरिक संहिता, परशुराम मंदिर का निर्माण, और परशुराम प्रकट उत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांगें प्रमुख रहीं। साथ ही, गौमाता को गौराष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संत महात्माओं, महामंडलेश्वरों और समाज के प्रबुद्धजनों ने सनातन धर्म की रक्षा और ब्राह्मणों की एकता पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी मेला अधिकारी को सौंपा गया।
अलवर जिले से संवाददाता शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट