Alwar// महाकुम्भ से वापिस लौटे श्रद्धालु बोले – काफी जगह अफवाह उड़ रही है की भीड़ बहुत है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है

अलवर से प्रयागराज जाने वाली बस आज अलवर पहुंची जिसमें श्रद्धालु ने प्रयागराज के बारे में जानकारी दी अलवर आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया प्रयागराज के लिए जो अलवर से बस गई थी वह आज वापस लौटी है। उन्होंने बताया कुंभ में स्नान करने से काफी लाभ होता है। काफी जगह अफवाह उड़ रही थी की भीड़ बहुत है और दिक्कत भी होगी
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है कुंभ से पहले 3 किलोमीटर पहले ही साधन को रोक दिया जाता है उसके बाद वहां पर पैदल जाया जाता है आराम से श्रद्धालु वहां से स्नान कर सकते हैं। और वहां घूम सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज के लिए यह बस चलाई गई है जिसमें पहले ऑनलाइन टिकट करवानी होती है उसके बाद। श्रद्धालु प्रयागराज के कुंभ के दर्शन करने के लिए जाते हैं।
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट