Jaipur// साइबर शील्ड अभियान के तहत लाखों रुपए की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, साइबर शील्ड अभियान के तहत लाखों रुपए की साइबर ठगी के में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, पांच सिम बरामद की, बजाज नगर थाना अधिकारी ममता मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा साइबर शिल्ड अभियान के तहत से प्राप्त सूचनाएं,
मुखबीरो से प्राप्त असुचनाओ का संग्रह कर गोपनीय रूप से रैकी की जाकर एक संघन अभियान चलाया गया, जगह जगह तलाश की जाकर दबिश दी गई, आरोपी विकास मीणा व मूरारी मीणा को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों से गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है, तथा अन्य ठगी करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है , उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में विशेष भूमिका कांस्टेबल रामवतार की रहीं,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट