Jaipur// जयपुर पुलिस की कार्रवाई,दो मोबाइल चोर हारुनऔर फईन खान को किया गिरफ्तार

जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस की कार्रवाई,दो मोबाइल चोर हारुनऔर फईन खान को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से जयपुर शहर में टीवी नगर, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट व अन्य स्थानों से चोरी किए गए, 20 मोबाइल फोन को धारा 106 बीएनएस में किया जब्त, चोरी किए गए मोबाइलो की बाजार कीमत है तीन लाख रुपए, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ,गलता गेट थाना अधिकारी लिखमा राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई
गठित टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटे में आरोपी चोर हारुन व फईन खान को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपीयों के कब्जे से 20 मोबाइल बरामद किए गए,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/