Banswara// भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सरकारी कार्मिक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया

बांसवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाडा ने बुधवार को सरकारी कार्मिक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया एसीबी के अनुसार भापोर ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी को 16 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी बांसवाडा को एक शिकायत मिली थी जिसमें बताया कि परिवादी के पिता अटल सेवा केन्द्र भापोर में ठेके के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते है
उसके पिताजी को पिछले पांच माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ वेतन बिल बनाने के एवज में ग्राम पंचायत भापोर के वीडीओ प्रभुलाल पारगी ने 25,000 की मांग कर परेशान कर रहा था शिकायत के बाद विभाग ने गत 20 जनवरी को रिश्वत की राशि मांगने का सत्यापन करायाआरोपी द्वारा परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेने की सहमति बनी 4 हजार रुपए दिएपूर्व मे दें दिये थे उसके बाद 16 हजार राशि के साथ किया गिरफ्तार
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/