Sawai madhopur// किरोड़ी की फरमाइश पर सिंगर ने वो हंसनी, वो मेरे दिल के चैनजैसे गाने गए

सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की शृंंखला में दशहरा मैदान पर बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने फिल्मी गानों सहित राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी.
कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. प्रशासन ने उनका स्वागत किया. बॉलीवुड सिंगर ने फिल्मी गानों की प्रस्तुति देना शुरू किया. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का संगीत प्रेम भी उमड़कर बाहर आ गया. उन्होंने वॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय को अपने पास बुलाया, और ‘भाभी’ फिल्म के मोहम्मद रफी का गाया हुआ गाना, “चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुआ बेगाना… की फरमाइश की.
किरोड़ी की फरमाइश पर सिंगर रविन्द्र उपाध्यक्ष ने कृषि मंत्री किरोड़ी को कसमें वादे प्यार वफ़ा ये वादे हैं वादों का क्या, वो हंसनी, वो मेरे दिल के चैन, चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिए.. सहित कई पुराने गाने गाकर सुनाए, जिनका डॉ. किरोडी ने भरपूर लुफ्त उठाया. बार बार अपने हाथ उठाकर सिंगर का उत्साह बढ़ा रहे थे. डॉ. किरोड़ी का संगीत प्रेम देखकर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और आमजन भी दंग रह गए.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/