Prayagraj// महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से हुई गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश, श्रद्धालु ने जय श्री राम के लगाए जयकारे

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। योगी सरकार की पहल पर संगम तट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई।
उद्यान विभाग ने इस आयोजन की विशेष तैयारी की थी। महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों के लिए प्रत्येक दिन लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की गई है। पुष्पवर्षा का यह अनूठा दृश्य सभी घाटों और अखाड़ों पर देखने को मिला, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।
इस दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। हेलीकॉप्टर से न केवल पुष्पवर्षा की गई, बल्कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था की भी हवाई निगरानी की गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे, जिससे स्नान पर्व सुचारु रूप से संपन्न हो सका।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/