Tonk// दतवास गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों ने किया प्रदर्शन

टोंक जिले के दतवास गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों ने रोड जाम कर आक्रोश जताया.. बड़ी संख्या में कालेज की छात्राओ ने दतवास से मित्रपुरा जाने वाले सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
गर्ल्स कॉलेज में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर छात्राओ ने जाम लगाया.. जाम की सूचना मिलते ही दतवास पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया.. आखिर 7 दिन में उचित कार्रवाई करवाने और संबंधित अधिकारियों तक मांग पहुंचाने के आश्वासन पर छात्राओं ने जाम हटाया.
मिली जानकारी के अनुसार कालेजों में लगाए गेस्ट फैकल्टी का कार्यकाल पूरा होने पर हटा दिया गया.. ऐसे में पढ़ाई बाधित होने से नाराज छात्राओं द्वारा ने पहले भी ज्ञापन के जरिए अपनी मांगे रखी.. लेकिन शिक्षक नहीं लगाने के बाद आज जाम लगाकर प्रदर्शन किया.
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/