Bikaner// ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित , जिला कलेक्टर ने दिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश

bikaner

Bikaner// ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित , जिला कलेक्टर ने दिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश

bikaner
bikaner

बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के कन्वर्जेंस कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं में प्रगति की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्धारित टाइमलाइन में बकाया कार्य पूर्ण करने के साथ यूसी और सीसी समय पर भिजवाने को कहा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि एमजेएसए 2.0 के तहत गांवों का चयन कर लिया गया है । संबंधित विभाग प्री सर्वे करवाते हुए पहले बनाई हुई संरचनाओं को जियो टैगिंग करवाएं और नए कार्य की सूची के अनुसार मौके पर जाकर जियो टैग करवाने का कार्य पूर्ण किया जाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस विभाग की यू सी, सीसी बकाया है उन्हें प्राथमिकता से भिजवाया जाए। जो कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं वे प्रारम्भ किए जाएं। ऐसे कार्य जो निरस्त कर दिए गए हैं उनकी राशि लौटाई जाए। जिला कलेक्टर ने जिन नगर पालिकाओं द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए।
जिला परिषद के सीईओ सोहनलाल ने बताया कि जिले में एक मॉडल सोलर विलेज घोषित किया जाएगा इसके लिए सभी पंचायत समिति अपने यहां से एक ग्राम पंचायत का नाम प्रस्तावित करें।
जिला कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, डीएम-एसपी, महात्मा गांधी जनभागीदारी योजना,पीएमएवाई, विधायक निधि तथा सांसद निधि के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी तकनीकी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता से दिखवाते हुए कार्य पूर्ण करवाए जाएं।

उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के कार्य प्राथमिकता से पूरे करवाने के निर्देश दिए। मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या, भुगतान आदि की समीक्षा करते हुए नम्रता वृष्णि ने कहा कि सौ दिवस रोजगार योजना का अधिकतम लाभ देना सुनिश्चित करें।
बैठक में बीएडीपी, सांसद विधायक निधि, नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण, पीएमएवाई , जिला परिषद मद के बकाया पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिषद सीईओ सोहनलाल ने कहा कि दिए गए निर्देशों की अनुपालना अगली बैठक तक आवश्यक रूप से कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। । बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी और विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *